मुंगेली/छत्तीसगढ़ प्रसार/ NPS ,OPS चयन पर प्रदेश स्तरीय ,संगठन व सरकार के बीच कार्यशाला, समय सीमा में बढ़ोत्तरी , एकजुटता से पेंसन पर संघर्ष ,राजनीतिक तरीके से चयन तथा पेंसन नियम पर सहमति देने की बाध्यता को हटाने की मांग पर रणनीति बनी
गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग जिला मुंगेली के जिलाध्यक्ष संतोष सोनकर उपाध्यक्ष सनत बंजारे के नेतृत्व में आज कलेक्टर गार्डन मुंगेली में नई पेंसन, ओल्ड पेंसन चयन पर आ रही दिक्कत दूर करने ओपन कार्यशाला का आयोजन किया ,कार्यशाला में शिक्षा स्वास्थ्य ,कृषि गृह ,आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए खुली चर्चा में आम सहमति से निर्णय लिया कि आगामी दिनों में
NPS/OPS का विकल्प चयन मे असमंजस को दूर करने राज्य के 1अप्रैल 2004 से 31मार्च 2022 तक नियुक्ति शासकीय सेवकों कर्मचारियों को एकजुट होने आव्हान किया
शिक्षक एल संवर्ग को पेंशन भुगतान हेतु नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता प्रदान करने की मांग को शामिल करने का निर्णय
ओ पी एस चयन हेतु वित्त विभाग छ ग शासन की संसोधित अधिसूचना दिनाँक 20 जनवरी2023 के शर्ते नियम 5 के उपनियम कंडिका (स) में शामिल शासकीय सेवक को देय मृत्यु-सह-सेवा निवृत्ति उपादान, अवकास नकदी करण ,समूह बीमा योजना की राशि से ,शासन को देय शासकीय अंशदान एवं उस पर अर्जित लाभांश की राशि के समायोजन किये जाने की सहमति, शासकीय सेवक को देने की बाध्यता को समाप्त किया जाने की मांग पर आम सहमति बनी ।
स्वास्थ्य विभाग के डोम कश्यप ने चर्चा ,सेमिनार कार्यशाला में स्पस्ट किया की पेंशन में जिनकी सेवानिवृति होने में दस साल से कम समय बचा वह विकल्प चयन में अपनी विवेक के आधार पर निर्णय ले क्योकि पेंसन प्राप्ति हेतु दस वर्ष की बाध्यता ने रोड़ा बन गया है ,प्रधान पाठक संघ के दिनेश कुमार निर्मल कर ने स्पष्ठ किया कि पेंशन पर OPS के चयन पर आ रहीं दिक्कत को सरकार से आंदोलन के सहारे भविष्य में हल करवाई जा सकती हैं अतः इसके लिए सभी संघ को एकजुट होना पड़ेगा
सभी विभाग के नियुक्त शासकीय सेवक की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन में आज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे उमेश साहू, प्रत्यूष जायसवाल, सत्य पाल नेताम ,भाल चंद्र गुप्ता ,दीपक सोनी मुनास राम साहू ,संजोग भट्ट, प्राचार्य पी सी दिव्य ,दुष्यत नागवंशी ,अमृत खूंटे रोहित मोहले ,महेंद्र खरे ,दिनेश घोषले ,जितेंद्र घृतलहरे, गीता बर्मन ,शशि भास्कर ,अरुण बघेल ,खेलावन महिलांग ,संतोष बघेल ,रोहित डिंडोरे ,संतोष बघेल ,गणपत ,गणेश घृतलहरे ,चंद्र कुमार जांगड़े ,दिलीप जाटवर ,रोशन डहरिया ,शिव चरण टंडन, योगेंद्र भास्कर ,ए के पात्रे ,लावसिंग बघेल ,संकर सूर्यवंसी सामिल रहे ,उक्त जानकारी संगठन के,प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग,एवं प्रवक्ता विजय कुमार मारखंडे ने दी ।
0 टिप्पणियाँ